Mzansi Super League 2019 : Dale Steyn star in thrilling match against Jozi Stars |वनइंडिया हिंदी

2019-11-09 137

Dale Steyn and Janneman Malan played lead roles as the 2019 Mzansi Super League (MSL) season began with a bang after the Cape Town Blitz edged out the Jozi Stars by 15 runs in a high-scoring thriller at the Wanderers Stadium in Johannesburg on Friday night. Veteran Steyn then rolled back the years with a trio of key strikes in a return of three for 25

अपनी रफ्तार और स्विंग से बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने वाले डेल स्टेन ने एक बार फिर क्रिकेट में वापसी कर ली है. पांच महीनों के बाद डेल स्टेन ने अपने चिर-परिचित अंदाज में कमबैक किया है. और मैदान पर लौटते ही पहले मैच में उन्होंने कहर मचा दिया. कैपटाउन ब्लिट्ज की ओर से खेलते हुए डेल स्टेन ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किये. साथ ही टीम को पहली जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. आपको बता दें, म्जांसी सुपर लीग का पहला मुकाबला कैपटाउन ब्लिट्ज और जोजी स्टार्स के बीच खेला गया था. जहाँ पहले बल्लेबाजी करते हुए कैपटाउन ब्लिट्ज ने तीन विकेट खोकर 213 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. टीम की तरफ से जानेमन मलान ने नाबाद 59 गेंदों में 99 रनों की पारी खेली.

#DaleSteyn #MzansiSuperLeague #MSL2019